Saturday 18 July 2015

कलमकार

मैंने कहा :-
"लहू की सौ बूंदों से
बनता है कहीं जा के
स्याही का एक लफ्ज़/
बड़ी आसानी से
कह दिया तुमने
तेरी मेरी अब खत्म हुई/
तुम तो माहिर हो
जाओ अपने लिए
और एक नयी कहानी बना लो"/
उसने कहा :-
"इस कागज़ पे तो हैं
हर तरफ
तुम्हारी ही इबारतें/
ख़ुद को पढ़ती भी हूँ तो
तुम्हारे दस्तख़त के साथ/
नया कुछ लिखने को
तुम्हे ही नहीं दिखती बाकी
कोई जगह मुझमें/
तो क्यों रोकूँ मैं
एक कलमकार के हाथ"/

-तुषारापात®™

No comments:

Post a Comment