Sunday, 15 July 2018

हिचकियाँ बिजलियाँ

जी चाहता है कि याद करें वो इतनी शिद्दत से
साँस लेना दूभर हो जाए इतनी आएं हिचकियाँ

बाद मरने के हो जाएं आसमाँ के बादल हम
और उनके याद करने से कड़काएँ बिजलियाँ

#तुषारापात®