Tuesday, 25 July 2017

आलू टमाटर

टमाटर सौ के पार हुआ पर आलू
रुपैये बीस में दो किलो आते क्यों हैं?

उनके टमाटर जैसे रुख़सारों पर
ज़माने भर के आलूओं की आँखें जो हैं।

-तुषारापात®