Tuesday, 16 June 2020

सितारे नजूमियों को चुभते हैं

कमाल नहीं ये क़हर है उनपर 
आसमानी आवाज़ें जो सुनते हैं 

रात ओढ़ती है चाँदनी की चुनरी 
और सितारे नजूमियों को चुभते हैं 

#तुषारापात

No comments:

Post a Comment