तुषार सिंह 'तुषारापात' हिंदी के एक उभरते हुए लेखक हैं जो सोशल मीडिया के अनेक मंचों पे बहुत लोकप्रिय हैं इनके लिखे कई लेख, कहानियाँ, कवितायें और कटाक्ष सभी प्रमुख हिंदी अख़बारों में प्रकाशित होते रहते हैं तथा रेडियो fm पर भी कई कार्यक्रमो के लिए आपने लिखा है। कुछ हिंदी फिल्मों के लिए आप स्क्रिप्ट भी लिख रहे हैं।
आप इन्हें यहाँ भी पढ़ सकते हैं: https://www.facebook.com/tusharapaat?ref=hl
Sunday, 30 September 2018
बात
बात लंबी होने लगे गर
बात को घुमा दिया करो
बात जब तू तू मैं मैं पे पहुँचे
बात में 'हम' लगा दिया करो
बात भी हुई और तू तू मैं मैं भी
ReplyDeleteपर हम के बजाय सिर्फ मैं ही रह गया ।अकेला मैं।